CM Shivraj ने स्वतंत्रता दिवस पर लिया संकल्प, बढ़ाई जाएगी लाड़ली बहना योजना की राशि
देश की आजादी के महापर्व 15 अगस्त को प्रदेश सहित भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीएम शिवराज ने भोपाल में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंह ने अपना योजनाओं की मंच से तारीफ की। जिसमें उन्होंने बड़ी सामाजिक क्रांति का उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड मे आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। जहां पर उन्होंने जीप पर सवार होकर परेड की सलामी ली। इसमें जवानों ने आकर्षक परेड की प्रस्तुति दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सामाजिक क्रांति का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा कि एमपी की धरती पर कोई भी व्यक्ति बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा, जिसके लिए सरकार ने पट्टा देने का काम किया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र किया और कहा कि बहनों के खातों में रुपये डालना सामाजिक दायित्व है, आने वाले वक्त में इसकी राशि में बढोतरी की जाएगी।
सीएम ने इस मौके पर संकल्प लिया कि मेक इन मध्य प्रदेश को प्रोत्साहित करते हुए निर्यात एक लाख करोड़ रुपये तक ले जाना है, भोपाल-इंदौर के मध्य ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट एवं इंडस्ट्रीयल कारिडोर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पांच लाख रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे।