MHOW में सैनिकों के साथ सन्नी देओल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, बेटे करण दिखे साथ
फिल्म अभिनेता सन्नी देओल प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आए, जहां से वे महू के लिए रवाना हुए. महू में सन्नी देओल ने इन्फेंट्री रिसर्च सेंटर स्थित म्यूजियम पहुंचकर झंडा वंदन किया, जहां सन्नी देओल ने सेना के जवानों के साथ राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी. वहीं महू पहुंचे सन्नी देओल का सैन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. सेना के जवानों के बीच पहुंचे सन्नी देओल के साथ उनका बेटा भी नजर आ रहा था. इस दौरान सन्नी देओल तारा सिंह के गेट अप में नजर आ रहे थे. वहीं सन्नी देओल ने सभी से फिल्म गदर 2 देखने का आग्रह भी किया है.
इन दिनों फिल्म अभिनेता सन्नी देओल की फिल्म गदर 2 बड़े पर्दे पर जमकर धूम मचा रही है, जहां बड़ी संख्या में लोग गदर 2 देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. इधर, फिल्म अभिनेता सन्नी देओल भी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं, जहां वे सेना के जवानों से मिलते नजर आ रहे हैं. सनी देओल की ‘गदर 2’ पहले से ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 134.88 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया था. 15 अगस्त तक ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.