CM Shivraj ने पीथमपुर को दी बड़ी सौगात,18 कॉलोनियों को किया वैध
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लाइव सम्मेलन में जुड़कर पूरे प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को वैध कर दिया, जहां पीथमपुर में कुल 32 कॉलोनी को चिह्नित किया गया था, जिसमें से 18 कॉलोनियाें को वैध कर दिया गया हैं।
एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर को सबसे बड़ी सौगात मिली है, जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल बैठक में अवैध कॉलोनीयो को वैध किया गया,अवैध कॉलोनी को वैध करने की लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी,हालांकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा आश्वासन भी दिया गया है, कि जल्द इन कॉलोनियों को भी पूर्णता वैद्य किया जाएगा
बता दें कि जिन कॉलोनीयों को वैद्य किया गया है, उसमें मुख्य रूप से ,नूतन नगर, सत्य साई नगर, अग्रवाल कॉलोनी, शांति नगर, मनवानी कालोनी, मैकेनिक नगर, बजरंग कॉलोनी, अकोलिया, आदि सम्मिलित है। अब इसके बाद देखना होगा की बची हुई कॉलोनियों को कब तक प्रदेश सरकार वैध करती है।