CM Shivraj ने ‘पत्रकार समागम’ में किया ऐलान, भोपाल में बनेगा स्टेट मीडिया सेंटर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में ‘पत्रकार समागम’ आयोजन किया गया है. जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों से मुलाकात की. प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनेगा. भोपाल के मालवीय नगर में स्टेट मीडिया सेंटर बनेगा. पत्रकार भवन के नए स्वरूप में स्टेट मीडिया सेंटर बनाया जाएगा. स्टेट मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस के लिए सभागार की व्यवस्था रहेगी. पत्रकार बंधुओं के बैठने और चर्चा करने की व्यवस्था, लाइब्रेरी, कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के आधार स्तंभ के रूप में मीडिया प्रतिनिधियों का परिश्रम प्रशंसनीय है. पत्रकार साथी दिन-रात कार्य करते हैं. अनेक कठिनाइयों के बीच वे तथ्यों और समाचारों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं. यही नहीं सरकार और अन्य सभी के लिए सेतु के रूप में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया के लिए मेरे मन में बहुत आदर का स्थान है. आज इस पत्रकार समागम में अनेक साथियों से भेंट हो रही है. मुख्यमंत्री ने पत्रकार वर्ग के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं है. इनमें उपचार सहायता, बीमा योजना, आवास सुविधा, शिक्षा के लिए सुविधा आदि शामिल है. इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकारों को डिजिटल तकनीक प्रशिक्षण दिलवाने का कार्य भी करेगा. आज हुए पत्रकार समागम में पहली बार राजधानी में प्रदेश के अनेक जिलों के पत्रकार एकत्र हुए. भोपाल के मालवीय नगर में स्टेट मीडिया सेंटर बनेगा. पत्रकार बीमा योजना में राशि 27 प्रतिशत बीमा कंपनी ने बढ़ाई है. बढ़ाई गई अतिरिक्त राशि का वहन सरकार करेगी. 65 साल से अधिक उम्र के पत्रकार और जीवनसाथी के बीमा की राशि सरकार भरेगी. उन्होंने कहा कि बीमा की तारीख 15 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर की गई है. पत्रकार के निधन पर 8 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. साधारण बीमारी पर 40 हजार औऱ गंभीर बीमारी पर 1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. पत्रकार के बच्चों के शिक्षा लोन पर 5% अनुदान मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनेगा. कानून बनाने के लिए समिति गठित की जाएगी. समिति में पत्रकारों को भी रखा जाएगा. वरिष्ठ पत्रकारों को 20 हजार रुपए का सम्मान निधि दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने राजधानी के पत्रकार भवन की भूमि पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा. वर्तमान में भोपाल में दो स्थानों पर पत्रकारों के लिए भूमि आवंटित कर कॉलोनी विकसित की गई है. अन्य नगरों में आज की आवश्यकता के अनुसार पत्रकारों की सोसायटी को भूमि प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए विधिवत कदम उठाए जाएंगे. इससे पत्रकार बंधुओं को अपना मकान बनाने के लिए व्यवस्था आसान होगी. सीएम ने कहा कि बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम राशि में 27 प्रतिशत वृद्धि की गई थी. बढ़ी हुई राशि पत्रकारों को नहीं भरना होगी. राज्य सरकार बढ़ी हुई राशि वहन करेगी. गत वर्ष की तरह ही पत्रकारों को प्रीमियम देना होगा.