एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिली ई-स्कूटी, CM Shivraj का जताया आभार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा मूर्तरूप ले रही है। उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इंदौर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को बड़ी सौगात मिल रही है। 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल में अव्वल रहने वाले 162 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी वाहन का वितरण किया गया। इसके लिये स्थानीय रविन्द्र नाट्य गृह में 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से ई-स्कूटी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहडोल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी विद्यार्थियों को दिखाया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 12वी में अपने-अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को ई-स्कूटी दी जायेगी।