CM Shivraj ने किया नर्मदा पूजन, मां रेवा से कही मन की बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार खुद को नर्मदा पुत्र कह चुके हैं, क्योंकि उनका जन्म ही मां नर्मदा से लगे जैत गांव में हुआ है, इसीलिये समय-समय पर सीएम शिवराज की मां रेवा के प्रति श्रद्धा छलक जाती है, वहीं एक बार फिर वे मां नर्मदा की शरण में दिखाई दिए, जब अपने अनूपपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पर पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अनूपपुर प्रवास पर आए थे, जहां पर उन्होंने दिन की शुरुआत करने के पहले मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पर मां रेवा की पूजा अर्चना की, मंदिर के पुजारियों द्वारा विधि विधान से पूजा संपन्न कराई गई, इस दौरान मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों और मंदिर के पुजारियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की।
बता दें अपने अनूपपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने री अमरकंटक में सर्किट हाउस के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय में विभिन्न प्रजाति के 75 पौध रोपित किये। इस अवसर पर शहडोल के संभागायुक्त राजीव शर्मा, एडीजीपी शहडोल डीसी सागर, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ सहित जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय के शिक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।