CM Shivraj ने कांग्रेस पर साधा निशाना, श्राद्ध मामले पर दिया करारा जवाब
मामा का श्राद्ध मामले में सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं, तुम्हें लंबी उम्र दे, मैं जानता की सेवा के लिए राख के ढेर से जिंदा हो जाऊंगा।
मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर एक ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है जिसको लेकर सियासत गरमा गई है और भाजपा हमलावर है। कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर है और उसपर लिखा है- ‘मामा का श्राद्ध! श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट।’ मामले में सबसे पहले शिवराज के बेटे कार्तिकेय और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घेरा और अब खुद सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला।
सीएम शिवराज ने कहा, मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो। लेकिन मैं अपनी जनता की सेवा के लिए फीनिक्स पक्षी की तरह राख के ढेर से भी जिंदा हो जाऊंगा।
उधर, मामले को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई,पार्टी का बचाव करने के लिए खुद पूर्व सीएम कमलनाथ ने जवाब दिया, कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शिवराज आप दुर्धायु रहो, आपकी पार्टी में ही आपका अहित करने वाले है, कुल मिलाकर एमपी के चुनावी महासमर में नेताओं की बयानबाजी सूबे का सियासी पारा बढ़ा रही है।