MP news: इजराइल-हमास युद्ध पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कही ये बात
कांग्रेस कार्यसमिति के प्रस्ताव में इजरायल पर हमले का जिक्र किए बिना कथित तौर पर हमास और फिलिस्तीन मुद्दे का समर्थन के विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है, दिग्विजय ने कहा कि, हमास आतंकी संगठन है और कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती है।
बीते दिनों कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमास और फिलिस्तीन मुद्दे का समर्थन करने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कभी भी हमास जैसे चरमपंथी संगठन का समर्थन नहीं करेगी।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष को सुलझाया जाना चाहिए और शांति स्थापित की जानी चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति के प्रस्ताव में इजरायल पर हमले का जिक्र किए बिना कथित तौर पर हमास और फिलिस्तीन मुद्दे का समर्थन करने के लिए कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ गई है।कांग्रेस ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि प्रस्ताव पर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने एमपी का सियासी मिजाज परखते हुए हमास का विरोध किया।