Panna news: गुनौर दौरे पर सीएम शिवराज, लाड़ली बहना से की ये बात
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना जिले के गुनौर में आयोजित लाड़ली बहना योजना सम्मेलन कार्यकम में भाग लेने पहुंचे, जहां सीएम ने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए 677 करोड़ 49 लाख 46 हजार रुपए के 9 विकास कार्यों की सौगात दी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले के गुनौर में जन दर्शन यात्रा निकाली, जिसके बाद लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएम ने 677 करोड़ 49 लाख 46 हजार रूपये के 9 विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना भी साधा.
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में लाखों लोग का जन सैलाब उमड़ पड़ा, जहां इस दौरान सीएम शिवराज के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित भाजपा के कई नेता मौजूद है।