MP Assembly Election 2023 को लेकर 6 राज्यों के DGP की बैठक, चुनावी व्यवस्था पर हुई चर्चा

इंदौर में अंतरराज्यीय पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को निर्मित में संपन्न कराने को लेकर विविध अधिकारियों ने चर्चा की साथी इस दौरान इंटरेस्ट रेट शराब तस्करी पर चर्चा के साथ ही अपराधियों को लेकर भी अधिकारियों ने सूचियों का आदान प्रदान किया।
बैठक को लेकर मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा कि, चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रदेशों के डीजीपी के साथ, एक अंतर राज्यीय बैठक हुई है। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के विषय पर चर्चा हुई। राज्यों की सीमाओं की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। सीमावर्ती प्रदेश के सूचीबद्ध बदमाशों की सूचियों का भी आदान-प्रदान किया गया, जिससे आगामी चुनाव में उन पर नजर रखी जा सके।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में अंतरराज्यीय पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को निर्मित में संपन्न कराने को लेकर विविध अधिकारियों ने चर्चा की साथी इस दौरान इंटरेस्ट रेट शराब तस्करी पर चर्चा के साथ ही अपराधियों को लेकर भी अधिकारियों ने सूचियों का आदान प्रदान किया।