Cm Shivraj Singh Chauhan ने रक्षाबंधन के पहले महिलाओं को किया मालामाल, लाडली बहनाओं के लिए कर दी बड़ी घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए राखी से पहले उन्होंने प्रदेश में लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान में शराब नीति की बात की है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि हमने शराब नीति लेकर आई है। प्रदेश में शराब के अहाते बंद हो गए हैं। प्रदेश की बेटियां नहीं चाहती हैं कि शराब की दुकानें चलें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से बात करते हुए कहा है कि जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी। इस घोषणा के साथ ही जंबूरी मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। शिवराज सिंह चौहान ने इसके साथ ही प्रदेश की बहनों के लिए राखी से पहले कई घोषणाएं की है। एमपी में लंबे समय से शराबबंदी की मांग चल रही थी। पिछले दिनों सरकार ने नई नीति लाकर शराब के अहाते बंद कर दिए थे। अब शिवराज सिंह चौहान ने शराबबंदी वाला दांव चल दिया है
गौरतलब है कि एमपी में पूर्व सीएम उमा भारती लंबे समय से शराबबंदी की मांग कर रही हैं। वह लगातार इसे लेकर आंदोलन भी कर रही थीं। कई बार इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान से उनकी मुलाकात भी हुई थी। अब सीएम शिवराज इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शराबबंदी वाली घोषणा से शिवराज सिंह चौहान की नजर महिला वोट बैंक पर है। इससे पहले उन्होंने लाड़ली बहना योजना शुरू की है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए आते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए तक ले जाऊंगा
सीएम ने घोषणा करते हुए सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि महंगी गैस न लेनी पड़ी।”सिंगल क्लिक से तुम्हारे बैंक खातों में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूं। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से अब बहनों के खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।”बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। गरीबों का बिजली का बिल केवल 100 रुपए हो जाएगा। दूर – दराज के जिन मजरे और टोले में बिजली नहीं है, वहां अब 20 मकान की कोई बस्ती है तो वहां बिजली लेकर जाएंगे। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की है।”मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। पुलिस में बेटियों के लिए 30% आरक्षण को बढ़ाकर 35% किया जाएगा। शिक्षकों की भर्ती में 50% बेटियां भर्ती होंगी। बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें भी 35% भर्ती बेटियों की जाएगी।”कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्तियां करती है। हम तय कर रहे कि कम से 35% नियुक्तियां महिलाओं की होगी। नॉमिनेटेड पोस्ट पर बहनों को भी नियुक्त करूंगा।”बहन-बेटियों को सशक्त बनाने के लिए बेहतर शिक्षा देना होगी। आज फैसला कर रहे हैं कि बेटियों की पढ़ाई फ्री कराएंगे। फीस मामा भरवाएगा।”जितनी भी लाड़ली बहना हैं, वे सभी आजीविका मिशन के तहत आएंगी। उनको बैंक लोन देगा, ब्याज केवल 2% होगा, वो भी भैया भरेगा।”प्रदेश में नशे पर अंकुश लगाया जाएगा। जहां आधी से ज्यादा बहनें चाहेंगी, वहां अगले साल से शराब दुकान बंद कर दी जाएंगी।”मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।”CM ने गाया- ये राखी बंधन है ऐसा जैसे चंदा और किरण का, जैसा बदरी और पवन का, जैसे धरती और गगन का…। इसी पवित्र रिश्ते को प्रणाम करने आया हूं।”हमारे देश में प्रारंभ से मां-बहनों का सम्मान रहा। लेकिन, गुलामी का काल ऐसा आया, जिसमें बहन-बेटियों के साथ न्याय नहीं हुआ। समाज पुरुष प्रधान हो गया।’