Indore news: CM योगी ने किया शिवाजी प्रतिमा का अनावरण, इंदौर वालों से कही ये बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के दौरे पर आए, जहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण और किले की प्रतिकृति का लोकार्पण भी किया।
इंदौर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा स्थली पर बनी किले की प्रतिकृति का भी लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बता दें की महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुरोध पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवाजी वाटिका स्थित शिवाजी प्रतिमा के अनावरण और धर्मध्वजा रोहन करने पर सहमति प्रदान की थी, जिसके बाद अब योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिवाजी प्रतिमा का अनावरण किया।