Indore news: क्रेडाई इंदौर ने आयोजित किया कॉन्क्लेव, गोल्डन ब्रिक्स अवॉर्ड ने नवाजे गए कारोबारी

क्रेडाई इंदौर द्वारा अपने ग्रुप से जुड़े व्यापारियों के लिए कॉन्क्लेव और क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक्स अवॉर्ड का आयोजन किया गया, जहां क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक्स अवॉर्ड्स सेरेमनी और गाला नाइट के साथ कॉन्क्लेव का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
क्रेडाई (कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की इंदौर शाखा द्वारा शहर में पहली बार क्रेडाई इंदौर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। देश भर के क्रेडाई सदस्यों की विशेष उपस्तिथि में आयोजित हुए इस कॉन्क्लेव के अंतर्गत इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्रेडाई संस्था के प्रमुख मनोज गौर (क्रेडाई नेशनल चेयरमैन), बोमन ईरानी (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट), शेखर पटेल (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट), अनुज पूरी (चेयरमैन एनरॉक) एवं करन सिंह सोढ़ी (हेड अल्टरनेटिव इंडिया, जेएलएल ने अलग-अलग सेशन में स्पीच के माध्यम से अपने विचार साझा किये। इस दौरान कॉन्क्लेव में सार्थक सिंगापुर ग्रुप के सीएमडी अश्विन मेहता और डायरेक्टर राधेश्याम गुप्ता समेत तमाम कारोबारी मौजूद रहे.
क्रेडाई इंदौर के नेशनल प्रेसिडेंट बोमन ईरानी ने बताया कि, क्रेड आई का उद्देश्य अपने इन्वेस्टरों को अच्छे और मजबूत घर बनाकर देना है, जिससे हमारे बिल्डर और खरीददार दोनों खुश रहें. प्रदेशों में रेरा लागू होने से कॉलोनियों और माल्टियों के विकास में पारदर्शिता आई है, जिससे लोगों का बिल्डरों के प्रति विश्वास बढ़ा है. आने वाले सालों में इस सेक्टर की जीडीपी दर चार प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।
आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए क्रेडाई इंदौर के सेक्रेटरी संदीप श्रीवास्तव एवं सुमित मंत्री ने कॉन्क्लेव के पार्टनर्स ऐरेन ग्रुप, अपोलो क्रिएशन, बीसीएम ग्रुप, एम. झावेरी ग्रुप, एनआरके, ओमेक्स ग्रुप, ओएस्टर, साहिल ग्रैंड, सिंगापुर सार्थक ग्रुप, स्काई अर्थ एवं एसएस इंफीनिटस एवं क्रेडाई परिवार को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।