Bhopal News: बैंक ऑफ बड़ौदा साइबर फ्रॉड मामले में खुलासा, रोमानिया के दो नागरिक गिरफ्तार

भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो देश में अवैध रूप से रहकर बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम को निशाना बना रहे थे। रोमानिया का रहने वाला शख्स अब तक 200 खाता धारकों को टारगेट करके 17 लाख रुपए की चपत लगा चुका है। इससे साबित होता है कि अब विदेश में बैठे साइबर अपराधी मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी आयोन्ल मियू और बेटे लुशियन मियु फिलहाल दिल्ली में रहते थे। दोनों रोमानिया के रहने वाले हैं। उसने अपने साथी फिरोज अहमद निवासी मुंबई के साथ मिलकर भोपाल और इंदौर के बैंक ऑफ बड़ौदा खाता धारकों के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकाले थे।
ये आरोपी सुनसान इलाकों के खाली एटीएम को देखकर एटीएम में क्लोनिंग डिवाइस स्क्रीनिंग डिवाइस व हिंडन माईक्रो कैमरे लगा दिया करते थे। एटीएम कार्ड का डेटा चोरी कर आरोपी कार्ड का क्लोन तैयार करते थे। वहीं अब पुलिस इन लोगों के शिकार लोगों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।