Indore news: ‘मेरी माटी – मेरा देश अभियान’ का आगाज, शहीद वीरों के परिवार का हुआ सम्मान
इंदौर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीद वीरों के नामों की शिलाफलकम का लोकार्पण किया गया, साथ ही अतिथियों द्वारा रीजनल पार्क में पौधारोपण, शहीदों को नमन करते हुए मिट्टी हाथ में लेकर संकल्प लिया गया, तथा अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया।
मां अहिल्या की नगरी इंदौर में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर शहीदों के परिवारों क सम्मान करने के साथ पौधारोपण, राष्ट्रभक्ति का संकल्प लिया गया, क्योंकि यहां पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की आगाज किया गया था।
कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अभियान के जरिए आमजन में अपने देश के लिए प्रेम जगाने का काम किया जा रहा है।
इस मौके पर मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर इलैया राजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह उपस्थित रही, जिन्होंने अभियान से जुड़ने की आमजनता से भी अपील की।