Chhindwara: दीपक सक्सेना से हुई BJP के दिग्गजों की मुलाकात, क्या हुई बात, जानिए
छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने रोहणा गांव में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना से घर पहुंचकर मुलाकात की है। बेटे अजय सक्सेना के बीजेपी जॉइन करने के बाद से ही दीपक सक्सेना कांग्रेस और कमलनाथ से दूर नजर आ रहे हैं. वे मंगलवार को नकुलनाथ की नामांकन रैली में भी शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं दीपक भी जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
लगातार जारी सियासी अटकलों के बीच सक्सेना की बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात अहम मानी जा रही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मिशन 29 को लेकर छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का नामांकन दाखिल कराया. वहीं इसके बाद सभी दिग्गजों ने दीपक सक्सेना के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है.