कंगना रनौत पर टिप्पणी से भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुप्रिया श्रीनेत को दिया जवाब
ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के उस कथित बयान पर अपनी टिप्पणी की है, जिसमें कांग्रेस नेता ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना राणावत के चरित्र को लेकर उंगली उठाई थी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है। जबकि भाजपा ने भारत माता को हमेशा माता माना है। बीजेपी ने चार शक्तियों महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों को लेकर चिंतित रहती है, और उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी न तो महिलाओं का सम्मान करती है, और न ही शक्ति का सम्मान करती है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों के भीतर ग्वालियर का नया एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। सीआईएसएफ के लोग यहां आ चुके हैं। मध्य प्रदेश का यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के उस कथित बयान पर अपनी टिप्पणी की है, जिसमें कांग्रेस नेता ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना राणावत के चरित्र को लेकर उंगली उठाई थी.