Indore में दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, ‘कायर जा रहे हैं, बहादुर लोग डटे हुए हैं’

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता बीजेपी का दामन थामते नजर आ रहे हैं. वहीं सियासत के गढ़ इंदौर आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कोड ऑफ कंडक्ट लागू होते ही बीजेपी में विस्फोट होने की बात कही है.
इंदौर आए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अलग-अलग मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की, जहां उन्होंने दलबदल की राजनीति पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी है. इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कोड ऑफ कंडक्ट लागू होते ही बीजेपी में विस्फोट होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, फूल छाप कांग्रेसी और कायर जा रहे हैं, बहादुर लोग डटे हुए हैं.
इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने सीएए के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरते हुए निशाना साधा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कोड ऑफ कंडक्ट लागू होते ही बीजेपी में विस्फोट होने की बात कही है.