Bhind में दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी हुए आग बबूला, कलेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे
भिंड कलेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर पूर्व पुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आक्रामक तेवर देखने को मिले है। दिग्विजय सिंह ने एक हफ्ते के भीतर FIR दर्ज करने की मांग करते हुए भिंड पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार को कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आंदोलन तो सभा से शुरू हुआ था, लेकिन खत्म कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर की मांग पर हुआ. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित कई बड़े कांग्रेस नेता देहात थाने पहुंचे और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर कराने का आवेदन दिया।
इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कानून का पाठ भी पढ़ाया. कड़क लहजे में जीतू पटवारी ने कलेक्टर से कहा, ‘बता तो रहे हैं, बताने का क्या तरीका होता है, जब से आप यहां कलेक्टर बनकर आए है आपको एक भी बीजेपी वालों का अवैध मकान नहीं मिला.
कुल मिलाकर दिग्विजय और जीतू पटवारी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर सूबे का सियासी पारा बढ़ गया।