MP: बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो गर्लफ्रेंड ने किले से लगाई छलांग, मौत
ग्वालियर जिले से युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जहां युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर यह खौफनाक कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि, युवती, बॉयफ्रेंड से विवाद के बाद सीधे किले पर पहुंची, और वहां से चलांग लगा दी। छात्रा के साथियों ने बॉयफ्रेंड को किले पर बुलाया। बॉयफ्रेंड यहां छात्रा से झगड़ा करने लगा। इसके बाद देखते ही देखते छात्रा ने सबके सामने ही दीवार से छलांग लगा दी।
मृतका निजी विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी कर रही थी, जहां वे तृतीय वर्ष की छात्रा थी। मृतका का जिस लड़के के साथ अफेयर था उसकी शादी हो चुकी थी, जिसके बाद वह लगातार युवती को धोखा दे रहा था।
इतना ही नहीं आरोपी बॉयफ्रेंड लगातार युवती से प्रेम प्यार के नाम पर पैसे ऐंठ रहा था। वहीं जब युवती को युवक की शादी के बारे में पता चला तो उसने युवक को किले पर मिलने बुलाया, जहां छात्रा के साथी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों में शादी की बात पर झगड़ा होने लगा, जहां देखते ही देखते ही लड़की ने किले की दीवार से छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया है।