Panna news: शादीशुदा गर्लफ्रेंड से इश्क लड़ाना भारी पड़ा, बॉयफ्रेंड को मिली दर्दनाक सजा

पन्ना जिले में बीते दिनों सलेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहारूवारी से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। जिसका शव गांव के समीप नदी में पाया गया था। जहां अब इस पूरे मामले में पन्ना पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोटा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया, वहीं दो आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
पन्ना जिले में शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध रखना एक युवक को भरी पड़ गया, जहां राजेश को कुछ लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में सलेहा थाना पुलिस ने मामले को बड़ी गंभीरता से लेकर छानबीन की, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने हत्या के आरोपी पंकज सिंगरौल, शहजाद शेख मंसूरी, मुस्ताक शेख मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया एवं दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस के तलाश कर रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो हत्या के मामले में पन्ना पुलिस प्रशासन ने बड़ी सफलता प्राप्त की है,वहीं अब देखना होगा कि पुलिस कब तक अन्य दो फरार आरोपियों को ढूंढने में कामयाब होती है