एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में पतंगबाजी को लेकर विवाद, दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

इंदौर में उस वक्त खूनी संघर्ष हो गया, जब बच्चों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर हुआ विवाद बड़ों तक जा पहुंचा। विवाद होते ही दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी हुई, तो वहीं एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों पक्ष के लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां अस्पताल में लोगों का इलाज जारी है। वहीं से घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन लिया है।