MP: राहुल गांधी की बात पर शुरू हुई सियासत, मंत्री नागर सिंह चौहान ने उठाए सवाल
लोकसभा चुनाव तारीख, जैसे-जैसे पास आती जा रही है वैसे-वैसे ही नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान ने जोबट में हुई राहुल गांधी की सभा में आदिवासी का अपमान होना बताया है. वहीं इस पर कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने निशाना साधा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंत्री नागर सिंह चौहान ने विधायक विक्रांत भूरिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पर कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास को लेकर कहीं सवाल खड़े किए हैं. इसी के साथ झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने भी प्रेस वार्ता कर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पर कहीं आरोप लगाए हैं.
बहरहाल, अब देखना यह है, आदिवासी वोटरों को लेकर जो जुबानी जंग अलीराजपुर जिले में जारी है, जिसके बाद अब लोकसभा चुनाव में इस जुबानी जंग से किसको फायदा और किसका नुकसान होता है.