एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: अवैध शराब के खिलाफ एक्शन, 8 करोड़ का माल जब्त
इंदौर संभाग में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्रवाई की गई, जहां अभियान चलाकर की जा रही इस कार्रवाई में आबकारी अमले द्वारा 16 मार्च से लेकर अभी तक कुल 5332 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और वाहन जप्त किए हैं।
इस अवधि में आबकारी विभाग द्वारा संभाग में 35 हजार 447 लीटर देशी, 25 हजार 659 लीटर विदेशी तथा 25 हजार 51 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। शराब के अवैध परिवहन में लिप्त 69 वाहन भी जप्त किये गये। जप्त शराब, महुआ लहान और वाहनों की कीमत 8 लाख रुपये है। उपरोक्त अवधि में सर्वाधिक 1559 प्रकरण इंदौर जिले में दर्ज किये गये हैं। आबकारी अमले की यह कार्रवाई निरन्तर जारी है।