MP Assembly Election 2023: डॉ. गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया चैलेंज, लहार से चुनाव लड़कर दिखाओ
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लहार से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है, क्योंकि उन्होंने भिंड में आयोजित लाडली बहना सम्मान सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डॉ. गोविंद सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग लहार को अपनी बपौती समझते हैं उन्हें इस बार सबक सिखाना है, जिसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह हमलावर नजर आए हैं।
मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव के हलचल तेज है, जहां अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में नजर आ रहे हैं। इस बीच नेता एक दूसरे को अपनी-अपने विधानसभा से चुनाव लड़ने का चैलेंज देते भी नजर आ रहे हैं, जहां लगातार चल रही चैलेंज की सियासत का रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है।