MP Assembly Election 2023 से पहले संघ में फेरबदल, प्रचारकों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले संघ में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, संघ के प्रचारकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया गया है, इसे काफी कुछ महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि भाजपा को अंतिम समय में संजीवनी देना का काम संघ ही करता है, वहीं भाजपा के प्रत्याशी चयन में भी आरएसएस की राय को प्राथमिकता दी जाती है।
कुछ इस तरह हुए बदलाव
विधानसभा चुनाव से पहले संघ में कई फेरबदल
संघ के प्रचारकों के कार्यक्षेत्रों में किया गया बदलाव
भोपाल के विभाग प्रचारक श्रवण सैनी होंगे सतना के विभाग प्रचारक
मध्य भारत प्रांत से महाकौशल प्रांत में मिला जिम्मा
महाकौशल से सुरेंद्र मणि बने भोपाल के विभाग प्रचारक
ओमप्रकाश सिसोदिया बनाए गए सह सेवा प्रमुख
मंडला विभाग प्रचारक रहे अमित को विद्या भारती महाकौशल का जिम्मा
हरिनारायण को बनाया गया विंध्य के रीवा में विभाग प्रचारक
मंडला विभाग प्रचारक बनाए गए पंकज पांडे
सागर के विभाग प्रचारक राजेश शर्मा बने सेवा प्रमुख