MP news: निमाड़ में बही राम कथा की पावन धारा, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने पत्नी संग लिया हिस्सा
धार जिले के डही में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जहां इस आयोजन में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने धर्म पत्नी सहित राम कथा सुनी। धार जिले के संत ब्रह्मलीन कमलदास नगर डही में चल रही राम कथा के छठे दिन हजारों भक्तों सहित राम कथा श्रवण करने धर्म पत्नी सहित राजयसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी तथा नवागत कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्ता, कुक्षी एसडीएम रमेश्चंद्र खटेडिया, कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे।
घनी पहाड़ियों के बीच नर्मदा किनारे बसे आदिवासी बाहुल्य डही क्षेत्र में पिछले छह दिनों से श्री राम कथा की गंगा परम पूज्य सद्गुरु संत श्री शिवमुनी महाराज (उदासीन) के श्रीमुख से बह रही है। कथा का आयोजन युवा भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल तथा कुक्षी डही क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता के द्वारा किया जा रहा है। कथा में प्रतिदिन हजारों भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।