एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में ई-रिक्शा की हड़ताल, रूट तय करने से गुस्सा हुए चालक
इंदौर में विभिन्न मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है, जहां शहरभर में हड़ताल के चलते ई-रिक्शा के पहिए थमे हुए नजर आए. इतना ही नहीं ई-रिक्शा चालकों ने एक साथ अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंत करते हुए शासन-प्रशासन को अल्टिमेटम दिया है.
ई-रिक्शा चालक संघ के राजेश बिडकर ने बताया कि, प्रशासन ने यातायात सुगम करने और सिटी बस को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बैटरी ऑटो रिक्शा चालकों को टारगेट किया है. इंदौर में 7 हजार बैटरी ऑटो है, मोटर व्हिकल एक्ट के मुताबिक बैटरी ऑटो को किसी भी रूट पर परिवहन विभाग बैन नहीं कर सकता है. हमे एक रूट पर पहुंचाया जा रहा है, जहां लगभग साढ़े 300 गाड़ियां रहेंगी, ऐसे 23 रूट हैं, ऐसे में आपसी विवाद होने की संभावना बढ़ जाएगी.