MP News: वन विभाग के नवनिर्मित वन भवन का लोकार्पण, CM Shivraj ने साझा किए पुराने लम्हे
राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर 2 पर 180 करोड रुपये की लागत से बने वन भवन का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। 27 जुलाई 2008 को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत करने के लिए भूमिपूजन किया था। जहां भवन के लोकार्पण के अवसर पर सीएम काफी आनंदित नजर आए और उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों की जमकर तारीफ की।
मंगलवार को राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वन मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में वन भवन का लोकार्पण किया। सीएम शिवराज ने रिबन काटने के बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने पुराने लम्हों को साझा किया और कहाकि दूसरों के काम आना ही आत्मा का सुख है।
इस मौके पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा वन भवन बनकर सेवा के लिए तैयार है। मैं खुशनसीब मंत्री हूं जिस पर दोबारा विश्वास किया है 2008 में जब आपने मुझे इस विभाग की जिम्मेदारी दी थी, तब मैं सिर्फ शिलान्यास ही कर पाया लेकिन, उसके बाद जब यह वन भवन अधूरा रह गया तो आपने दोबारा सरकार बनी। और यह जवाबदारी मेरे कंधों पर डाली।
कार्यक्रम में मप्र वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह डावर, बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया, राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण सिंह मौजूद रहे, वन विभाग के एसीएस जेएन कंसोटिया, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल मौजूद थे।