MP News: नेमावर आए कथा वाचक प्रदीप मिश्रा, मंत्री कमल पटेल और MLA आशीष शर्मा ने की अगवानी
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा नेमावर पहुंचे। कृषि मंत्री कमल पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा व नगर परिषद अध्यक्ष ने पुष्पमाला पहनाकर उनकी अगवानी की। पंडित प्रदीप मिश्रा ने नेमावर में मां नर्मदा के तट पहुंचकर जहां पूजा अर्चना की।
दरअसल, देवास के नेमावर में नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में गया, पीठाधीश्वर श्री वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी के मुखारविंद से भागवत कथा आयोजित हो रही है, यहां पर कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शामिल होकर श्रृद्धालुओं को आशीर्वचन दिए।
कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुति दी और जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के साथ विभिन्न आश्रमों के सिद्ध संत उपस्थित थे। जिन्होंने भक्तों को समृद्धि का आशीर्वाद दिया।