एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: गणेश प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन संपन्न, महापौर ने किया पूजन-अर्चन
गणेश प्रतिमा विसर्जन परंपरा का विधिवत पालन हो इसके लिए नगर निगम द्वारा शुक्रवार को पूरे शहर से विभिन्न संग्रहण स्थलों से एकत्रित गणेश प्रतिमाओं को जवाहर टेकरी स्थित तालाब में विधिवत विसर्जन किया।
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से एकत्रित की गई गणेश प्रतिमाओं को जवाहर टेकरी पर लाकर विसर्जित किया गया. इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी मेंबर प्रिया डांगी, नंदकिशोर पहाड़िया और अश्विनी शुक्ल समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने गणेश प्रतिमाओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो गणेश प्रतिमा विसर्जन परंपरा का विधिवत पालन हो इसके लिए नगर निगम द्वारा शुक्रवार को पूरे शहर से विभिन्न संग्रहण स्थलों से एकत्रित गणेश प्रतिमाओं को जवाहर टेकरी स्थित तालाब में विधिवत विसर्जन किया।