एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल
Indore news: मंत्री और सांसद की जोड़ी ने सांवेर को दी सौगात, ब्रिज हुआ का भूमिपूजन
मंत्री तुलसी सिलावट इन दिनों सांवेर विधानसभा को लगातार सौगात देते नजर आ रहे हैं, जहां एक बार फिर मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने मांगलिया में बनने वाली ब्रिज का भूमिपूजन किया है।
सांवेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मांगलिया क्षेत्र में ब्रिज का निर्माण कार्य संपन्न होना है, जहां इसके लिए सांसद शंकर लालवानी के साथ मंत्री तुलसी सिलावट ने ब्रिज का भूमिपूजन किया है. इस दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मंत्री तुलसी सिलावट इन दिनों सांवेर विधानसभा को लगातार सौगात देते नजर आ रहे हैं, जहां एक बार फिर मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने मांगलिया में बनने वाली ब्रिज का भूमिपूजन किया है।