Ganesh Utsav 2023 की तैयारियां, कलाकारों ने शुरु किया प्रतिमा निर्माण
सीहोर के आष्टा में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में लगभग 100 से ज्यादा स्थानों पर सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों की ओर से श्री गणेश की मूर्ति स्थापित होगी। वहीं अब मूर्तिकार भी पूरी शिद्दत के साथ अपने काम में जुट चुके हैं, वहीं समितियां अपने पंडालों के लिए इन्हें ऑर्डर दे रही है, जहां पर 3 से 70 हजार रुपये तक कीमत की मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है।
आष्टा में गणेश उत्सव का उत्साह देखते ही बनता है, यहां पर विभिन्न समितियों के पंडाल में 5 से 17 फुट तक की मूर्तियां स्थापित की जाती है, पिछले कुछ सालों पहले भोपाल से गणेश जी की मूर्तियां मंगाई जाती थी, जिसे बंगाली कलाकार तैयार किया करते थे, वहीं अब इन प्रतिमाओं को स्थानीय स्तर पर ही बंगाली कलाकार तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने बारिश के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए हैं।
इस बार भी भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं में उनके कई स्वरूप के दर्शन होंगे। वहीं अबकी बार महंगाई का असर भी प्रतिमाओं के निर्माण में साफतौर पर देखा जा रहा है, वहीं लकड़ी, बांस, घास नहीं मिलने के कारण बालाघाट और रायसेन जिले से कलाकार इन्हें मंगा रहे हैं।