एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM Shivraj ने लाड़ली बहना को दी रक्षाबंधन की शुभकामना, कही ये बात

सीएम शिवराज ने बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। सीएम चौहान ने बहनों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम शिवराज ने कहा कि, यह रक्षाबंधन का पर्व आपके जीवन में सुख – समृद्धि और रिद्धि सिद्धि लाए और मेरी बहनों का घर और आंगन खुशियों से भर जाए। रक्षाबंधन पर एक वचन और एक संकल्प मेरा भी है, मेरी बहनों मैं आपके आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक और राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए दिन – रात काम करता रहूंगा। बहनों का सुरक्षा, मान और सम्मान, बढ़ता रहे यह मेरे जीवन का मिशन है। मेरी प्यारी बहनों तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। आप सुख पूर्वक जीवन जिएं इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा। सीएम ने बहनों से कहा मेरी बहनों 10 सितंबर की फिर मिलते हैं।