Indore: गोंदवले धाम में अध्यात्म का अनूठा हरिहाट, भक्ति की नव विधा का हुआ दर्शन
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में प्रजापत नगर स्थित आध्यात्मिक केंद्र गोंदवले धाम पर भक्ति और अध्यात्म का बेहद अनूठा मेला हरिहाट आयोजित किया गया। भक्ति और अध्यात्म के इस अनूठे संगम में शामिल होकर धर्मप्रेमी जनता ने नव विधा भक्ति का भरपूर आनंद लिया।
हरिहाट का आयोजन सद्गुरुनाथ श्री ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज की प्रेरणा से एवं परम पूज्यनिय गुरुजी श्री राम कोकजे जी के सानिध्य में होता है। हरिहाट का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। हरि हाट दो शब्दों से मिलकर बना हैं, हरि और हाट। एक ही परिसर में एक ही समय पर नव विधा भक्ति की सांकेतिक दुकानें सजाई गईं। इस दौरान गोंदवले धाम परिसर में भजन, कीर्तन, मौन जाप, यज्ञ, पाद्य पूजन, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड जैसे आयोजन दिनभर चलते रहे। गौरतलब है कि, गोंदवले धाम परिसर में भक्ति भाव के अनुठे संगम हरिहाट मेले में कई श्रद्धालु आकर भजन, कीर्तन, मौन जाप, यज्ञ करके आत्मिक शांति का अनुभव करते है।