एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: परिवहन घोटाले को लेकर आयकर विभाग में कांग्रेस, IT महानिदेशक को सौंपे घोटाले के दस्तावेज

EOW और लोकायुक्त के बाद अब कांग्रेस आयकर विभाग के दरवाजे पर पहुंची है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने परिवहन घोटाले की शिकायत करते हुए इनकम टैक्स महानिदेशक को घोटाले के प्रमाण सौंप निष्पक्ष जाँच की मांग की है। 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने इनकम टैक्स विभाग के महानिदेशक से मुलाकात की है। सिंघार ने परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज विभाग को सौंपे।उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लोकसेवक के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार किया। अपने और रिश्तेदारों के नाम से सैकड़ों एकड़ जमीन का अवैध लेनदेन किया। इसकी जांच करने और बेनामी संपत्ति अटैच करने की मांग की।

वहीं उपनेता हेमंत कटारे ने सौरभ शर्मा मामला को सदन में उठाया और सरकार से 52 किलों सोने की जानकारी मांगी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार का पूरा प्रोटेक्शन सौरभ शर्मा और भूपेंद्र सिंह पर है। ये सोने के बिस्किट है, इसका खुलासा होना चाहिए.

वहीं परिवहन घोटाले की जाँच को लेकर मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, प्रतिष्ठित जाँच एजेंसियों के माध्यम से जाँच चल रही है, जब तक जाँच का निष्कर्ष नहीं आ जाता तब तक दूसरी जाँच की आवश्यकता नहीं है। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस लोकायुक्त और EOW के पास परिवहन विभाग की शिकायत कर घोटाले के प्रमाण सौंप चुकी है। इस बार कांग्रेस ने आयकर विभाग का रुख किया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button