एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Harda की पटाखा फैक्ट्री में आग से हड़कंप, CM मोहन यादव ने दिए निर्देश
MP के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने के चलते भीषण विस्फोट हुआ है, जहां लगातार यह आग बढ़ती चली जा रही है, और अब आग ने फैक्ट्री के आसपास स्थित घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए CM डॉ. मोहन यादव ने आवश्यक बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं, जहां CM से मिले दिशा-निर्देश के बाद अब वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
घटनास्थल पर आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है, तो वहीं जरूरी सामग्री भी आसपास के जिलों से भिजवाई जा रही है। इधर, आसपास के जिलों में मेडिकल टीमों को तैयार रहने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।