Harda news: हरदा में हादसा, अब तक 7 से ज्यादा की मौत, कई घायल
हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से हड़कंप मच गया, जहां फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
कुछ ऐसा है घटनाक्रम
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होते ही लगातार बम धमाके होते रहे, जिसके चलते 1 से 2 किलोमीटर दूर तक कंपन महसूस होने लगा। इतना ही नहीं बम विस्फोट चलते आग की ऊंची लपटे फैक्ट्री से उठ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फैक्ट्री में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ SDRF की टीम मौके पर तैनात है।