एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Harda हादसे पर बोले कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह- CM पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं
हरदा में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया, जहां हादसे के बाद अब सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है.
परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, हरदा की दुखत घटना है, सरकार लगातार काम में लगी हुई है. सीएम खुद पल पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, अधिकारियों को मौके पर लगाया गया, जांच कमेटी बनाई गई है.
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, जीतू पटवारी ने चश्मा लगा रखा है , वो चश्मा उतार के देखे, हमेशा कांग्रेस दुर्घटना में राजनीति करती है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो हरदा में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को हिला दिया, जहां हादसे के बाद अब सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है.