MP विधानसभा का बजट सत्र, विपक्ष के हंगामे के बाद पहला दिन स्थगित
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा, जहां सत्र को स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। 16 वीं विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।
विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम विधानसभा सदन में मौजूद रहे. सत्र की शुरूआत में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि, यह विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूरे विश्व में चर्चा हुई। पीएम मोदी के नेतृत्व में राम राज्य और विकसित भारत के संकल्प को साकार होते देखना निश्चित ही अविस्मर्णीय अनुभव है। चित्रकूट, ओरछा में राम पथ निर्माण के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। प्रदेश भर में जहाँ – जहाँ राम और कृष्ण के पथ पड़े उन्हें तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि, राज्यपाल से अभिभाषण में झूठ बुलवाया गया. संकल्प पत्र में किए गए वादे को लेकर अभिभाषण में कोई जिक्र नहीं हुआ है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा, जहां सत्र को स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। 16 वीं विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।