Harda हादसे के बाद इंदौर में एक्शन, अधिकारियों ने पटाखा फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण
हरदा में हुए हादसे के बाद इंदौर में जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है, जहां अधिकारियों ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बीच अधिकारियों ने राऊ और महू क्षेत्र की अवैध पटाखा फैक्ट्रियों को सील कर लाइंसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है.
हरदा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद कलेक्टर आशीष सिंह से मिले निर्देशों पर एसडीएम समेत टीम ने राऊ और महू क्षेत्र की पटाखा फैक्ट्रियों और दुकानों पर जांच की, जहां अनियमितता मिने पर फैक्ट्री और दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है.
एसडीएम राकेश परमार ने बताया कि, पटाखा फैक्ट्री और दुकानों में अनियमितता के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. मंगलवार को 2 फैक्ट्रियों को सील किया था, अभी तक पांच स्थानों पर इस तरह की कार्रवाई की गई है
कुलमिलाकर, देखा जाए तो हरदा में हुए हादसे के बाद इंदौर में जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है, जहां अधिकारियों ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है.