Harda हादसे को लेकर एक्शन में सरकार, CM मोहन यादव, बोले- गंभीर कदम उठाएं हैं

हरदा हादसे ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया, जहां हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है. इधर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि, हरदा हादसे पर बीते दो दिनों में राज्य सरकार ने गंभीर कदम उठाए हैं.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, हादसे में कई गुना ज्यादा नुकसान हो सकता था, लेकिन सरकार की सजगता के कारण इस पर नियंत्रण पाया गया। तत्काल सभी प्रकार के प्रबंधन किए गए, घायलों को बिना देरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए।हादसे में जिनका निधन हुआ, उनके परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। उन्हें आर्थिक सहायता देने के साथ ही हर संभव मदद भी की जा रही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो हरदा हादसे ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया, जहां हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है. इधर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि, हरदा हादसे पर बीते दो दिनों में राज्य सरकार ने गंभीर कदम उठाए हैं.