Kailash Vijayvargiya ने गांव में बिताया दिन, गन्ने से बनाया गुड़
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय राऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टिल्लोर खुर्द के राम मंदिर से निकलने वाली प्रभात फेरी में शामिल हुए, राम धुन के साथ हरे कृष्णा हरे राम भक्ति गीतों के साथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए।
गांव चलो अभियान पर निकले कैलाश विजयवर्गीय
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तिल्लोर बुजुर्ग में गन्ना उत्पादक किसानों एवं अन्य किसानों से चर्चा करते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याण और किसान कल्याण की योजनाओं की जानकारी भी दी। गुड की चरखी में गुड़ बनाते हुए भी चरखी मालिक से संवाद किया।
इसके पश्चात तिल्लोर खुर्द में बूथ क्रमांक 281 के निवासी बाबू हरनिया के घर के बाहर दीवार लेखन कार्य करते हुए कमल का फूल बनाया और अबकी बार 400 पार का नारा लिखा, उनके साथ विधायक मधु वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, नगर मंत्री अश्विन पटेल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जाट, भाजयुमो महामंत्री दीपक यादव, अजय यादव, मीडिया प्रभारी वरुण पाल साथ थे।