एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में वाहन चेकिंग अभियान का आगाज, बिना हेलमेट घूमने वालों पर कार्रवाई
MP में एक बार फिर वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जहां इसके लिए हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को पूरे प्रदेश में आगामी 50 दिनों तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं। इसी अभियान के अंतर्गत अब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है, जहां अलग-अलग इलाकों में पुलिस वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाएगी।
वहीं अब प्रदेश के सरकारी ऑफिस में बिना हेलमेट के प्रवेश वर्जित करने की तैयारी भी की जा रही है, तो वहीं सेमी गवर्नमेंट और प्राइवेट ऑफिस में भी प्रवेश के लिए हेलमेट जरूरी होने के दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं। ट्रैफिक नियमों को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। इसी के तहत प्रदेश भर में ट्रैफिक नियम का पालन करवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।