एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Ujjain news: कार्तिक मेले को चुनाव आयोग की हरी झंडी, तैयारी शुरू
धार्मिक नगरी उज्जैन का प्रसिद्ध कार्तिक मेला इस बार भी लगेगा। चुनाव आयोग ने मेला लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। शिप्रा किनारे लगने वाले इस पारंपरिक मेले का उज्जैन नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार रहता है।
इस बार आचार संहिता के चलते मेले को लेकर शुरू से असमंजस बना हुआ था। इसलिए प्रशासन ने भी मेला लगाने के लिए अब तक कोई तैयारी नहीं की थी। लेकिन अब जब चुनाव आयोग से इसके लिए हरि झंडी मिल गई है, तो ताबड़तोड़ नगर निगम प्रशासन मेला लगाने की तैयारी में जुट गया है।