MP News: मुख्य सचिव के चेहरे पर कौन बैठेगा फिट, क्या इकबाल सिंह बैस कुर्सी पर रहेंगे कायम, जानिए?
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ा इंतजार इस बात का है कि सरकार किसकी बनेगी और सरकार का नया मुख्य सचिव कौन होगा! क्या एक बार फिर वर्तमान सीएस इकबाल सिंह बैस एक्सटेंशन लेकर जिम्मेदारी संभालेंगे या फिर किसी नए चेहरे को मुख्य सचिव बनाया जाएगा।
राजधानी भोपाल के मंत्रालय की गलियों में एक सवाल घूम रहा है कि नई सरकार का नया मुख्य सचिव कौन होगा, क्या मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ही आगे भी एक्सटेंशन के साथ बने रहेंगे या फिर किसी और अनुभवी को अवसर मिलेगा । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को आना हैं, पूरे प्रदेश में सबकी जुबां पर यही सवाल है कि आखिर सरकार किसकी बन रही है । दूसरी तरफ मंत्रालय में सरकार से ज्यादा बड़ा सवाल यह है कि क्या इकबाल सिंह बैंस रिटायर हो रहे हैं या फिर एक्सटेंशन के साथ मंत्रालय में वापस आ रहे हैं । दरअसल, 3 दिसम्बर को रिजल्ट आएगा और नयी सरकार बनते बनते हफ्ता दस दिन लग जाएंगे,सूत्रों की मानें तो तब तक अगर सरकार कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त करती है तो वीरा राणा को भूमिका मिल सकती है, वो वर्तमान में सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर हैं, हालांकि मार्च 2024 में वीरा राणा का रिटायरमेंट भी है। ऐसे में अनुमान ये लगाया जा रहा है कि सरकार किसी विवाद को हवा देने के बजाय सीनियरिटी को प्राथमिकता देगी, जिससे कोई सवाल खड़े नहीं हों, अगर वीरा राणा को मुख्य सचिव बनाया जाता है तो वो निर्मला बुच के बाद दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी।
बहरहाल, देखना होगा कि प्रशासनिक कप्तान की कुर्सी के लिए किस चेहरे पर अंतिम मुहर लगती है।