एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: इंदौर दौरे पर आएंगे प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कुछ ऐसा है कार्यक्रम
इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र 27 जुलाई को इंदौर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ.मिश्र प्रात: भोपाल से रवाना होकर अपरान्ह 3.30 बजे रेसीडेंसी कोठी आयेंगे। इसके पश्चात वे शाम 4 बजे क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, राला मण्डल, इंदौर में एसडीईआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र शाम 5 बजे अम्बेडकर नगर स्थित माँगीलाल चूरिया अस्पताल के आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे शाम 6 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।