एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

IDCA की नई टीम का ऐलान, प्रेसीडेंट आकाश विजयवर्गीय के साथ भरेगी उड़ान

इंदौर में क्रिकेट के विकास को पंख देने के लिए आईडीसीए यानि (इंदौर डिविसनल क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष आकाश विजयवर्गीय ने अपनी नई टीम का एलान कर दिया है, जहां अबकी बार आईडीसीए की नई टीम में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए नामों को तव्वजों दी गई है.

आइडीसीए की वार्षिक बैठक में सदन ने सर्वसम्मति से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को आईडीसीए का मुख्य संरक्षक मनोनित करते हुए उन्हें आईडीसीए की नई कार्यकारिणी को चुनने का अधिकार दिया था, जिसके बाद आकाश विजयवर्गीय  को आईडीसीए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं अब अध्यक्ष आकाश विजयवर्गीय ने अपनी टीम का ऐलान किया है, जिसमें संजय लुणावत को चैयरमैन मनोनित किया गया है।

पूर्व रंजी ट्राफी कप्तान देवाशीष निलोसे को सचिव बनाया गया

सुखदेव सिंह घुम्मन, विरेन्द्र यादव, आनंद शिन्दे को उपाध्यक्ष बनाया गया.

देवेन्द्र परमार एवं संदीप चौधरी को सहसचिव बनाया गया।

सुबोध गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

गोपाल मारवाल, संतोष पाटीदार, हरिश जोशी एवं अनिल चौहान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

पूर्व सचिव अमिताभ विजयवर्गीय, सुशील अग्रवाल, नरेन्द्र राठौर, चन्द्रशेखर भाटी, सुशीम पगारे एवं मनोज रघुवंशी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

कुलमिलाकर, देखा जाए तो क्रिकेट कल्याण के लिए बनाई गई आईडीसीए की यह नई टीम अब प्रेसीडेंट आकाश विजयवर्गीय के साथ नई उड़ान भरने के लिए तैयार नजर आ रही है. बहरहाल, इस नई टीम के साथ क्रिकेट का कितना भला हो पाएगा, ये आने वाला वक्त बताएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button