IT के रडार पर कांग्रेस नेता, सड़क से सदन तक हंगामा

इनकम टैक्स विभाग के रडार पर अब मप्र कांग्रेस के कई नेता आ गए हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया, 2019 के भिंड प्रत्याशी देवाशीष जरारिया सहित कई नेताओं को नोटिस मिले हैं। ये नोटिस बीते कुछ दिनों में दिए गए हैं। विभाग ने इन नेताओं को दिल्ली में आयकर अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है। वहीं अब इसे लेकर सियासत का सिलसिला शुरू हो चुका है.
आईटी के नोटिस को लेकर कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि, पीएम मोदी झाबुआ आये थे। हमने उनसे सुबह झाबुआ के लिए मां नर्मदा का जल मांगा था, लेकिन शाम होते-होते हमें आईटी का समन थमा दिया गया।यह डराना दबाना चाहते हैं तो हम डरने वाले नहीं हैं। जब चुनाव आते हैं तो समन भेजे जाने लगते हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को ब्लैकमेल कर रही है। कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी कितने भी नोटिस क्यों ना दें कांग्रेस का कार्यकर्ता डरेगा नही।
वहीं कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि नोटिस का जवाब सभी को देना चाहिए। कांग्रेस को आरोप लगाने और भड़काने के अलावा कोई काम नही है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इनकम टैक्स विभाग के रडार पर अब मप्र कांग्रेस के कई नेता आ गए हैं। जिसे लेकर सियासत का सिलसिला तेज हो चला है.