MLA गोलू शुक्ला का संवेदनशील अंदाज, घर में आग लगने पर दी मदद
अपने मिलनसार अंदाज के लिए सियासत में खास पहचान रखने वाले एमएलए गोलू शुक्ला का संवेदनशील अंदाज एक बार फिर सामने आया है, जहां विधानसभा में एक घर जल जाने के बाद घर में रहने वाले परिवार को शुक्ला ने बड़ी मदद दी है।
विधानसभा क्र. 3 के मोती तबेला रहवासी बलराम लश्करी परिवार सहित किसी कार्यक्रम में गए हुए थे, और शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। लश्करी घर से ही लॉन्ड्री प्रेस का काम करते हैं! उनकी पुत्री का विवाह भी आगामी महीने में है, जिसके विवाह का सामान भी घर में ही था। शॉर्ट सर्किट के कारण घर व विवाह का बहुत सामान नष्ट हो गया।
जानकारी मिलने पर एमएलए गोलू शुक्ला ने लश्करी के घर पहुँचकर उन्हे सांत्वना दी। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि बेटी की शादी की बिलकुल चिंता ना करें, जो भी अर्थिक मदद की ज़रुरत आपको होगी, उसे पूरा करेंगे, आपको घबराने की बिलकुल ज़रुरत नहीं है।
इस दौरान अरुण पेंढारकर और पार्षद रूपाली पेंढारकर मौजूद उपस्थित थे। इधर, विधायक से मिले सहयोग को लेकर बलराम लश्करी ने विधायक गोलू शुक्ला का आभार व्यक्त किया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अपने मिलनसार अंदाज के लिए सियासत में खास पहचान रखने वाले एमएलए गोलू शुक्ला का संवेदनशील अंदाज एक बार फिर सामने आया है, जहां विधानसभा में एक घर जल जाने के बाद घर में रहने वाले परिवार को शुक्ला ने बड़ी मदद दी है।